What is a Domain Name in Hindi
Table of Contents
Domain Name किसी भी वेबसाइट का नाम होता है। एक डोमेन नेम वह एड्रेस है जिससे इंटरनेट यूजर्स किसी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
एक डोमेन नेम यूनिक नाम होता है जो एक वेबसाइट की पहचान कराता है। उदाहरण के लिए, basic knowledge वेबसाइट का डोमेन नेम “getbasicknowledge.com” है। प्रत्येक वेबसाइट का एक डोमेन नेम होता है जो एक एड्रेस के रूप में कार्य करता है, जिसका उपयोग वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो domain name को वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में टाइप कर एंटर करते हैं, तब वह वेबसाइट ओपन होती है।what is a domain name in hindi
इंटरनेट पर कंप्यूटर खोजने और पहचानने के लिए डोमेन नाम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP Address का उपयोग करते हैं, जो नंबर्स की एक सिरिज होती है।what is a domain name in hindi
लेकिन, मनुष्यों के लिए इन नंबर्स को याद रखना मुश्किल है। उदाहरण के लिए google.com का आईपी एड्रेस 172.217.12.142 हैं। तो ऐसे हर एक वेब साइट का एड्रेस आप नंबर में याद नहीं रख सकते।
इस वजह से, डोमेन नेम विकसित किए गए थे और आईपी एड्रेस का उपयोग करने के बजाय इंटरनेट पर वेबसाइट की पहचान करने के लिए इस्तेमाल करने लगे ।
एक डोमेन नेम टेक्स्ट और नंबर्स का कॉम्बिनेशन हो सकता है, और इसका उपयोग विभिन्न डोमेन नेम एक्सटेंशन, जैसे .com, .net और अधिक के कॉम्बिनेशन में किया जा सकता है।
DNS
डोमेन नाम आसानी से याद रखने वाले शब्द हैं जिन्हें हम उस वेबसाइट पर एक DNS सर्वर से कम्यूनिकेशन करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, जिसे हम देखना चाहते हैं। डोमेन नेम सिस्टम (DNS) वह है जो फ्रैंडली नेम को आईपी एड्रेस में ट्रांसलेट करता है।

कुछ हद तक अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों की तरह, डोमेन नेम सिस्टम प्रत्येक सर्वर को getbasicknowledge.com जैसे यादगार और आसान-स्पेल वाले एड्रेस देता है। डोमेन नाम आईपी एड्रेस को छिपाता है, क्यों कि ज्यादातर लोग वेबसाइट द्वारा उपयोग किए गए 172.217.12.142 की तरह दिखने वाले नंबर्स को देखने या उपयोग करने में रूचि नहीं रखते हैं।
दूसरे शब्दों में, आपके वेब ब्राउजर में वेबसाइट का उपयोग करने वाले आईपी एड्रेस को याद रखना और एंटर करना बहुत आसान हो गया है। यही कारण है कि डोमेन नेम इतने अविश्वसनीय रूप से उपयोगी हैं।
Types of domain name
Domain Name खरीदने के लिए डोमेन के मुख्य प्रकारों के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है. चलिये जानते हैं मुख्य Domain Name के प्रकारों के बारे में.
TLD Domain
TLD का पूरा नाम Top Level Domain होता हैं. यह किसी वेबसाईट के आखिरी हिस्से में डॉट से शुरु होता हैं.
www.vishalkranti.com
ऊपर साईट में .com एक टॉप लेवल डॉमेंन है, जो किसी साईट को सर्च इंजन में रैंक करने में मदद करता हैं. कुछ लोकप्रिय TLDs के नाम.
- .com – Commercial
- .org – Organization
- .net – Network
- .edu – Education
- .info – Information
इन सभी डोमेन को अलग-अलग कार्यों के लिए उपयोग किया जा सक़ता है जिसमें .edu .info डोमेन का उपयोग किसी वेबसाइट में किसी विषय पर शिक्षा एवं जानकरी देने के लिए अधिक किया जाता है. हालाँकि हम अपनी वेबसाइट के लिए इच्छानुसार Domain Name Service Provider से किसी भी Domain को रजिस्टर कर सकते हैं. What is a Domain Name
CTLD
किसी देश के भीतर CTLD (Country Top Level Domain) का उपयोग किया जाता है. अर्थात इन Domain का इस्तेमाल किसी विशेष देश मे रहने वाले लोगों द्वारा किया जाता है. Domain की अच्छी जानकारी होने पर आप CTLD Domain को देखने के बाद बता सकते हैं कि यह किस देश का डोमेन है.what is a domain name
उदाहरण के लिए vishalkranti.in भारतीय Domain है तथा इस Domain एक्सटेंशन की वेबसाइट को केवल भारतीय लोग ही एक्सेस कर सकते हैं. यहाँ कुछ CTLD डोमेन के मुख्य प्रकार नीचे दिए हैं.
.in – India
.ca – Canada
.cn – China
.id – Indonesiz
.br – Brazil
Subdomain
Subdomain को Third Level डोमेन के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यह मुख्य डोमेन का एक भाग होता है. तथा यह मुख्य डोमेन की तरह ही दिखाई देता हैं. TLD डोमेन खरीदने के बाद हमें Subdomain बनाने के लिये किसी प्रकार के Domain को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती. What is a Domain Name
उदाहरण के लिए getbasicknowledge.com वेबसाइट का Subdomain
blog.getbasicknowledge.com हो सकता है. तथा हम Subdomain को अपनी आवश्यकतानुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
इसके अलावा भी वर्तमान समय मे अनेक प्रकार के Domains मौजूद हैं, परन्तु ऊपर बताये गए Domains का उपयोग अधिकतर वेबसाइट में किया जाता है.
अब Domain क्या है? यह जानने के बाद यदि आप जानना चाहते हैं को Domain Name कैसे खरीदें? तो Domain ख़रीदने से पूर्व आपको यहाँ बतायी गयी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Difference between Domain name Or URl
Domain name और URL(Uniform Resource Locator) में बोहत लोग confuse होते है तो चलिए देखते है Domain name और URL क्या है. What is a Domain Name
कोई साईट के specific पेज के पुरे link structure को URL कहते है.
जैसे की https://getbasicknowledge.com/what-is-a-domain-name/ इस पुरे लिंक को URL कहते है और इसमें getbasicknowledge.com ko domain कहेंगे.
DOMAIN NAME (DNS KE SATH) KAISE KAAM KARTA HAI
Domain name से website कैसे open होती है, इसकी working process जान ने के लिए हमे Domain Name System यानि DNS को जानना पड़ेगा क्यों के इस process में DNS का अहम् किरदार होता है.
दरअसल एक Computer दुसरे Computer से IP(Internet Protocol) address में communicate(संवाद) करता है.
Example of IP address: 00.00.00.00 Ip address कुछ इस तरह का होता है.
बिना Ip address के computer एक दुसरे से communicate नहीं कर पाते.
Internet पर मौजूद हर Domain name का अपना एक Ip address होता है. What is a Domain Name
हम Humans को हर website का Ip address याद रखने में मुश्किल होती है और Computers बिना Ip address के communicate नहीं कर पाते.
क्यों के हम Humans नाम ले कर एक दुसरे से संवाद करते है, ना की numbers से.
इसलिय 1983 में Paul Mockapetris ने DNS का अविष्कार किया ताकि DNS server में Domain IP store रह सके .
इससे हम words में साईट का address याद रख सकते है.
जैसे की getbasicknowledge.com और उस Domain name की Ip Address क्या है ये पता लगा कर हमारे internet browser तक पोहचाने का काम DNS करता है. What is a Domain Name