kajal aggarwal biography
Kajal Aggarwal / काजल अग्रवाल एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है, जों अधिकतर तेलगू फ़िल्मों में कार्य कर चुकी है। वे तमिल और हिन्दी सिनेमा में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। हालाँकि इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत एक हिन्दी फिल्म क्यों! हो गया ना… से ही शुरू की। जिसमें इन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के साथ अभिनय किया था। इसके बाद ही यह तेलुगू फिल्मों में भी काम करने लगीं। kajal aggarwal biography
काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) के बारे में जानकारी
Also read : Top 10 richest actress in india 2019
काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ। इनके पिता विनय अग्रवाल एक उद्यमी है और माता एक हलवाई। काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो की एक अभिनेत्री है और कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मो के काम कर रही है। काजल ने अपनी शुरूआती शिक्षा St. Anne’s High School मुम्बई से की। और उसके बाद इन्होंने K.C. College मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन Mass Media स्ट्रीम में पूरी की। उसके बाद काजल ने loreal के साथ जब वो college के फाइनल इयर में थी तब मोडलिंग में कदम रखा और acting से पहले वो Brand Management में MBA करना चाहती थी।
सिंघम फिल्म में अजय देवगन की हिराइन काजल अग्रवाल के दिवाने तो टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काजल किसकी दीवानी?
Also read : Top 10 Richest person In India
सिंघम फिल्म में अजय देवगन की हिराइन काजल अग्रवाल के दिवाने तो टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काजल किसकी दीवानी? काजल जिसके प्यार में दीवानी है उस शख्स का नाम जानकर एक पल के लिए हैरानी हो सकती गै। काजल अग्रवाल एक्टर नहीं बल्किन इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा की दीवानी है।
इन दिनों काजल अग्रवाल को साउथ सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस माना जाता है। साउथ में फिल्में काजल के नाम से ही हिट हो जाती हैं। वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काजल नजर आ चुकी हैं।
काजल के फिल्मी सफर की बात करें तो फिल्म ‘मगधीरा’ का नाम जरूर आता है। ‘मगधीरा’ उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। बॉलीवुड की बात करें तो काजल अग्रवाल ने सिंहम, स्पेशल 26 और दो लफ्जो की कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है।
सोशल मीडिया
काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।अक्सर इंटरनेट पर अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके सेक्सी और हॉट वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जाता हैं। काजल का इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर काजल अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं।
२००४ में bollywood में आयी थी(kajal aggarwal)
काजल अग्रवाल ने 2004 में विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म क्यों से बॉलीवुड की शुरुआत की थी। लेकिन उनकी फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाईं थी। बॉलीवुड में काजल को पहचान अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम से मिली है। फिल्म सिंघम में काजल अग्रवाल अजय देवगन के साथ रोमांस करती हुईं नजर आती है।
काजल अग्रवाल के साउथ करियर की बात करें तो साल 2007 में उन्होंने तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याणम से टॉलीवुड में खास जगह बनाई थी। साल 2007 में उनकी फिल्म चंदमामा बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में काजल के साथ नवदीप पलापोलू, शिव बालाजी, सिंधु मेनन और नागाबाबू के मुख्य किरदार में नजर आएं थे।
बाहुबली प्रभास की अब करोड़ों लड़कियां दीवानी हैं लेकिन एक वक्त था जब सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल के प्यार में थे प्रभास।
२०१० में क्या हुवा था(kajal aggarwal)
साल 2010 में फिल्म डार्लिंग के सेट पर प्रभास और काजल में दोस्ती बढ़ी थी। दोनों के अफेयर की चर्चा भी मीडिया में खूब हुई । साल 2011 में इस जोड़ी को फिल्म परफेक्ट में रिपीट किया गया। प्रभास और काजल की ये फिल्म भी सुपर हिट रही लेकिन फिल्मों की तरह इनका रिश्ता बहुत नहीं चला।kajal aggarwal biography
कहा जाता है कि प्रभास आंध्र प्रदेश की एक ट्रेडिशनल फैमिली से है और एक एक्ट्रेस से उनकी शादी परिवार वाले मंजूर नहीं करते। कहते हैं काजल अग्रवाल से उनका रिश्ता इसी वजह से चल नहीं सका। काजल अग्रवाल प्रभास को बहुत गहराई से प्यार करती थीं वो शादी के लिए भी तैयार थीं लेकिन प्रभास ने काजल से शादी में कोई जल्दी नहीं दिखाई। अपने परिवार का ख्याल रखते हुए वो काजल अग्रवाल से अलग हो गए ।kajal-aggarwal-biography-affairs-boyfriend-friendship-personal-life
प्रभास से ब्रेकअप के बाद काजल अग्रवाल काफी दिनों तक अपसेट रहीं। प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी से भी जोड़ा गया लेकिन इन सबसे अलग प्रभास अपनी मम्मी की पसंद की लड़की से शादी करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बाहुबली प्रभास से शादी के लिए करीब 6000 लड़कि्यों के ऑफर आए लेकिन प्रभास को सिर्फ अपनी मम्मी की पसंद पर यकीन है। kajal aggarwal biography
काजल अग्रवाल(kajal aggarwal)के बारे में और अधिक जानकारी
- शरीर माप /Height – (1.65m)
- शौक /Hobbies – डांसिंग, योगा और रीडिंग,
- धर्म /Religion – हिन्दू
- पसंदीदा भोजन /Favorite Food – हैदराबादी बिरयानी,
- रंग /Favorite Color – सफेद रेड और ब्लू,
- पसंदीदा पर्यटन स्थल /Favorite Place – N/A
- अभिनेता /Favorite Actor – शाहरुख़ खान, सलमान खान और महेश बाबु,kajal aggarwal biography
- पसंदीदा अभिनेत्री /Favorite Actress – काजोल, कैटरिना कैफ,
- काजल अग्रवाल धूम्रपान करती है /smoke? : नही
- काजल अग्रवाल शराब पीती हैं /alcohol? : नहीkajal aggarwal biography affairs boyfriend friendship personal-life
3 thoughts on “kajal aggarwal biography affairs boyfriend friends”