what is google adsense
google adsense kya hai paise kaise kamaye
Google AdSense, google की एक advertising placement service है जिसकी help से कोई भी अपनी website या youtube channel पर google ads लगा कर पैसे कम सकता है | ये program उन website publishers के लिए डिज़ाइन किया गया है जो की अपनी website के webpages पर targeted text, video or image advertisements display करके पैसे कमाना चाहते है | जब भी कोई internet user website visit करता है to website पर लगे google ads पर click करने पर website owner के account मे ads की rate के हिसाब से income deposit की जाती है |सभी adsense advertisements Google administer, control and manage करता है |what is google adsense
Google Adsense Auto Ad vs Ad units
How to start what is google adsense
Agar आप का भी कोई website या youtube channel है एवं आप websites/youtube पर google के add लगा कर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको google adsense पर आपका free account create करना होगा | उसके बाद आप अपनी website or youtube channel को adsense से link करके adds place कर सकते है | आपका adsense revenue per-click or per-impression के base पर depend करता है | आपकी website जितनी popular होगी एवं जितने ज्यादा visitor website पर आएंगे उतने ज्यादा impression, clicks and income होगी |
Google adsense program पर verified website publisher join करना बहुत easy है एवं ये पूरी तरह से free है | Google अपने algorithm को use करके website के text or content को review करता रहता है जिससे की appropriate adds place हो एवं ये ensure किया जा सके की सब कुछ ethical standards के according है | Review करने के बाद कुछ भी unethical मिलने पर account को block भी किया जा सकता है |what is google adsense
Publisher क्या है what is google adsense
इस सवाल का जवाब बहुत ही सरल है। जो व्यक्ति एक ब्लॉग या वैबसाइट चला रहा है। और उसनें अपने साइट पर गूगल एड्स लगा रखे हैं तो वह Google Adsense का publisher कहा जात है।
एक पब्लिशर का काम होता है अच्छा quality कंटैंट लिख कर पब्लिश करना, जिस से उसके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आए। और वह सब कंटैंट पढ़ने के साथ साथ अपनी रुचि अनुसार website पर लगे गूगल एड्स पर क्लिक भी करे। जिस से उसे और एडसेंस को कमाई होगी। और advertiser की प्रॉडक्ट प्रमोट होगी।
Advertiser क्या है what is google adsense
कोई भी businessman या किसी भी प्रकार का छोटा बड़ा business करने वाली कंपनी या सामान्य client जब Google Adsense को अपनी product promote करने को देता है तब वह Google Adsense का advertiser बन जाता है। एडसेंस कंपनी मोल भाव कर के, या अपने भावताल नियमों अनुसार उस विज्ञापन दाता का एड ले कर publisher को website पर लगाने को देती है, और अपना कमीशन कमाती है। कौन से विज्ञापन किस भाव में बिकेंगे या किस एड का क्या क्लिक पर कोस्ट मिलेगा यह Google Adsense तय करता है। और फिर website के niche अनुसार विज्ञापन वितरण कर देता है।
Best Free web Hosting with c panel in 2019
गूगल एड्सेंसे नेटवर्क काम कैसे करता है
इस कंपनी का बड़ा ही सीधा फंडा है। विज्ञापन खरीदो, पुब्लिशर को ads serve करो और आराम से मोटा कमीशन कमाओ। Google अपने Publisher के वेबसाइट कंटैंट और ओडियन्स को टार्गेट कर के related ads वितरण करता है।what is google adsense
गूगल एड्स पर क्लिक होने से publisher को revenue कमाई मिलती है। Google Adsense अपने advertisers से जो भी फ़ीज़ लेता है उसका 68% कमाई अपने publisher को देता है और बाकी बचा 32% खुद के पास रख लेता है।what is google adsense
Google की इस Sharing theory में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। इस revenue बटवारे के Percentage की सटीक जानकारी के लिए आप Adsense Revenue Share पर क्लिक कर के पक्की जानकारी हासिल कर सकते हैं।what is google adsense
(Example:- अगर Google Adsense कंपनी किसी advertiser से $10 का एक ad ले कर किसी publisher को ब्लॉग पर लगाने को देती है और उस एड के क्लिक होने से जब $10 की Revenue मिलती है तब वह Publisher को $ 6.8 यानी 68% रेवेन्यू देती है और बाकी का $ 3.2 यानी 32% खुद रखती है।)।what is google adsense
CPC (Cost per Click)
This is currently the most common tool क्योकि ये advertisers के बिच बहुत popular है ऐवम ये per click payment की बात करता है also इसमे impression से कुछ मतलब नहीं है | CPC का मतलब है आपको per click कितना payment मिलेगा or Advertisers को उनके ad banner पर click होने पर publisher को कितनी cost देनी है | Cost per click की rate keywords and उसकी success rate पर depend करती है | For example – the keyword “Finance” किसी भी “Poem” keywords से expensive होगा |
CPC Calculate karne ka formula – CPC = Advertiser की total cost / Number of clicks
CPC की rate $2 per click भी हो सकती है और 2 cents per click भी | CPC की rate पूरी तरह से product और आपके market पर depend करती है | बहुत सारे factors के साथ मे ये keyword competition पर भी depend करती है जितना ज्यादा keyword का competition होगा उतना ही ज्यादा उसकी demand होगी और cost होगी |what is google adsense
CTR (Click through Rate)
अभी आपने CPM and CPC के बारे मे जाना और ab hum baat kar rahe hai CTR ki जो की CPM and CPC दोनों पर depend करती है | CTR किसी भी advertisement की effectiveness को measure करती है जबकि CPM and CPC cost of advertising को | इसका मतलब है की CTR देखती है की आपके website पर कितने impression थे या कितने logo ने ad banner को देखा और उनमे से कितने लोगो ने क्लिक किया | तो ये जिनते लोगो ने ad banner को दखे कर click किया उनका percentage rate है | For Example – अगर आपका ad banner 500 logo ने देखा लेकिन केवल 5 लोगो ने ad पर click किया तो CTR होगी – 1% or .01
CTR को कैसे calculate करते है – CTR = (Number of Clicks / Number of impressions) x 100
Example – (5 / 500) x 100 = 1%
CPA (Cost per Action)
Cost per action को pay per action (PPA) और cost per conversion भी कहते है | यह एक online advertising pricing model है जिसमे advertiser हर एक specified action के लिए pay करते है जैसी की form submit, newsletter sign up, filling up inquiry form, registration या फिर किसी sale पर | यह एक method है जो की aapke online ad की efficiency के बारे मे perfect information देता है | इसमे जब भी कोई user किसी define activity मे engages होता है तो pay किया जाता है |
One thought on “what is google adsense CTR CPC RPM CPA PPA”