Free wordpress Website Kaise Banaye
make Free wordpress Website Kaise Banaye (step by step) की जानकारी हिंदी में, आज मैं आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में बताऊंगा। वेबसाइट और ब्लॉक बनाना कोई कठिन काम नहीं है मगर जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं पता है उनके लिए वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल है। लेकिन इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप अगले 5 मिनट में अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर तैयार कर सकते हैं।
wordpress Website Kaise Banaye (step by step) दरअसल गूगल हमें फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रोवाइड करता है जिसे आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं इसके लिए गूगल ने ब्लॉक्स्पॉट नाम का प्लेटफार्म बनाया हुआ है।
लेकिन उससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है की वेबसाइट क्या है और वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है, मैं पहले आपको इसके बारे में बता देता हूं।
Also Read : What is a DMCA Takedown
वेबसाइट क्या है और ब्लॉग क्या है?
एक वेबसाइट का मतलब एक कंपनी से है जो सिर्फ एक टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि फेसबुक जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है इसका काम बस पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से जोड़ना है।
जबकि ब्लॉग एक ऐसी छोटी वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है, उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट भी एक ब्लॉग है।
वेबसाइट (ब्लॉग) क्यों बनानी चाहिए?
अगर आप चाहते हो कि सारी दुनिया आप को पहचाने तो इंटरनेट पर आपकी साइट होना जरूरी है जिस पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सको।
वेबसाइट बनाने के निम्न फायदे हैं,
- आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो।
- अगर आप ऑनलाइन कोई बिजनेस करना चाहते हो।
- आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो।
- आप अपनी नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हो।
- इसके और भी कई रीजन हो सकते हैं।
वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आप जब उसमें अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को पूरे संसार में कोई भी पड़ सकता है, जैसे आप अभी मेरी वेबसाइट पर यह पोस्ट पढ़ रहे हो और फ्री में वेबसाइट बनाने की जानकारी ले रहे हो।
बिल्कुल वैसे ही आप ऐसी साइट बनाकर लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं।
वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Free wordpress Website Kaise Banaye (step by step)
वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Gmail Account
Computer या Laptop
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो बस आपके मोबाइल मैं इंटरनेट होना चाहिए, फोन पर आप क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।
वेबसाइट कैसे बनाएं?
वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पैसों की जरूरत पड़ती है यानी आप बिना Investment के वेबसाइट नहीं बना सकते हैं क्योंकि इसके लिए या तो आपको कोडिंग (CSS, HTML, Javascript, PHP इत्यादि) आनी चाहिए या फिर आपको किसी वेबसाइट बनाने वाले डेवलपर को हायर करना पड़ेगा।
इन दोनों ही तरीकों में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी जैसे की वेब होस्टींग लेनी पडेगी और डोमेन भी भी लेना पड़ेगा। इसकी जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें.
लेकिन आप अगर पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाएं यह आपके लिए बेहतर होगा, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps ध्यान से फॉलो करें।
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं? फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी(full guide)
BlogSpot पर free blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।
Step 1:
१. सबसे पहले blogspot.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
Step 2:
लॉगइन करने के बाद आपके सामने इस तरह की एक भीड़ ओपन होगी।
नया ब्लॉग बनाने के लिए New Blog पर क्लिक करें।
Step 3:
अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जहां पर आपको अपने न्यू ब्लॉक की details add करनी है, जैसे ब्लॉक का टाइटल, ब्लॉक का एड्रेस, ब्लॉग थीम/टेंप्लेट इत्यादि
Title: टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉक का नाम Support Me India है ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉक का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
Address: यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है. ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ने ब्लॉक बनाया हुआ है इसलिए आपकी पसंद का URL उपलब्ध ना हो और error आज तो आप अपने ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं।
Theme: अपने ब्लॉग के लिए एक template चुने। फिलहाल आप कोई भी चीज सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो।
Complete setting करने के बाद create blog पर क्लिक करें।
Step 4:
जैसे ही आप create blog पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो जाएगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।
new post लिखने के लिए new post icon पर क्लिक करे।
wordpress पर website कैसे बनाये Free wordpress Website Kaise Banaye
क्या आप एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन यह बिल्कुल नहीं जानते कि कैसे? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यह गाइड को Step by Step एक Website बनाने में मदद करेगा।
Website बनाना एक चुनौतीपूर्ण टास्क हो सकता है, खासकर जब आप इसके बारे में कुछ नहीं जानते है और आप बिलकुल नए हो। लेकिन डरने की कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress website कैसे बनाई जाती है, वेबसाइट बनाने में कितने खर्च आते है और वेबसाइट बनाने के बाद क्या क्या Setup करना जरूरी है।
Website Create करने के लिए Best Platform कौन सा है? Free wordpress Website Kaise Banaye
मार्केट में website create करने के लिए बहुत सारे creators मौजूद है लेकिन यहाँ मैं Website बनाने के लिए wordpress.org का उपयोग करूंगा।
WordPress.org एक World Popular CMS (Content Management System) है और 32% से अधिक वेबसाइटें WordPress द्वारा बनाई गयी हैं। आप इसे किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग से लेकर e-commerce (online store) साइट तक।
यह एक Open source software है और पूरी तरह से Free है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर Website बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और web hosting
की आवश्यकता होगी।
यहाँ WordPress.org उपयोग करने के Pros और Cons दिए गए है,
Pros
Website बनाते समय आपको कोडिंग ज्ञान की आवश्यकता नहीं पडती है। बस वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें फिर अपने Website के बारे में जानकारी दर्ज करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। आपका Website Ready है।
आपका अपने Website पर Full Control रहता हैं।
जब आपका Website Grow करता है तो आप बाद में और अधिक Features जोड़ सकते हैं।
हजारों free और premium themes उपलब्ध हैं जो आपके Website को Beautiful और professional बनाती हैं।
WordPress.org में 45,000 से अधिक free plugins उपलब्ध हैं जो आपकी साइट पर extra features को जोड़ने में मदद करते हैं।
अगर आपके Website में कोई Error होती है, तो आप प्लगइन की मदद से आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट पर बहुत सारे ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं।
Cons
यह अधिक पोपुलर होने के कारण हैकर इसे अधिक टार्गेट करते है। अतः आपको Security पर ध्यान देना होगा।
कई Users हैं जो WordPress.org और WordPress.com के बीच भ्रमित हो जाते हैं और गलत प्लेटफ़ॉर्म चुन लेते हैं जो कि दोनों अलग अलग प्लेटफार्म है। यहाँ
wordpress.org or wordpres.com
WordPress Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? Free wordpress Website Kaise Banaye
WordPress पर Website बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दो चीजों की आवश्यकता होगी।
Domain name – यह आपकी वेबसाइट का नाम है, User आपकी साइट पर आने के लिए अपने ब्राउज़रों में आपके domain का नाम लिखेंगे (InHindiHelp.com की तरह)।
Web Hosting – इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों को होस्ट करने की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक Hosting की जरूरत पडती है। यहाँ आपकी सभी files store होती है।
WordPress पर Website बनाने में कितना खर्च लगता है?
जैसा कि मैंने पहले ही कहा, WordPress एक Open source software है और पूरी तरह से Free है। लेकिन आपको एक डोमेन नाम ($7.99/month) और होस्टिंग (आमतौर पर $2.75 per month से शुरू) की आवश्यकता होगी। जिस पर आपको पैसा खर्च करने होंगे और यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैं आपको को छोटे amount से शुरू करने की सलाह देता हूँ। जब आपकी वेबसाइट पॉपुलैरिटी प्राप्त करने लगती है, तो आप इसमें और भी features add कर सकते है। इस तरह आप starting में कम खर्च के साथ अपनी website शुरू कर सकते है। Free wordpress Website Kaise Banaye
हालंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप 100$ (4000-5000rs) के अंदर एक वेबसाइट कैसे बना सकते है।
यह गाइड सभी Users (Beginners और Advanced Users) के लिए उपयोगी है। यदि Website बनाते समय आपको कोई Problem होती है, तो आप बेझिझक मुझसे Contact कर सकते है।
One thought on “Free wordpress Website Kaise Banaye”
Comments are closed.